ABVP PROTEST: पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को आवागमन में आ रही समस्या को लेकर RTO को ज्ञापन देने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता, अधिकारी ज्ञापन लेने नही आए तो कर दिया चक्काजाम

आगर-मालवा, विजय बागड़ी। आगर-मालवा में पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बस चालकों द्वारा वाहन नही रोकने से नाराज ABVP कार्यकर्ता RTO को ज्ञापन देने गए थे, जब RTO ने ज्ञापन नही लिया तो नेशनल हाइवे पर परिवहन कार्यालय के सामने चक्का जाम कर दिया।

दरअसल, आगर जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों को आने-जाने की समस्या होती है, इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे लेकिन जब वह ज्ञापन लेने नहीं आए तो कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 552G को जाम कर दिया और वही धरना प्रदर्शन करने लगे,, करीब 1 घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों से बात करवाकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का धरना खत्म करवाया। आपको बता दें पॉलिटेक्निक कॉलेज आने वाले छात्रों को बस वाले नहीं बिठाते हैं और पॉलिटेक्निक कॉलेज तक आने के लिए कोई भी उचित साधन बस के अलावा मौजूद नहीं है।

प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री शिवम टाँक, नगर सहमंत्री अजय यादव, अर्जुन यादव, संदीप कुम्भकार, मयंक कुम्भकार, श्याम कुम्भकार ,अवि सोनी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed