राम कृष्णा हॉस्पिटल की पहल: महिदपुर सब जेल में कैदियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की
विजय बागड़ी, महिदपुर। राम कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर महिदपुर के द्वारा महिदपुर सब जेल में कैदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यहां हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने कैदियों से चर्चा की और उनकी विभिन्न शारीरिक समस्याओं को जान कर उनका उपचार किया। यहां कैदियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, डेंगू, मलेरिया आदि जांचे की गई और निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर दिगंत शर्मा ने बताया कि महिदपुर सब जेल में मौजूद 77 कैदियों में से 55 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इनमें से कोई भी कैदी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं पाया गया।
जेल अधीक्षक ने हॉस्पिटल से सभी डॉक्टरों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश मीणा, फिजिशियन डॉ सचिन शर्मा, डॉ राजेंद्र सिंह सहित हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद था।
राम कृष्णा हॉस्पिटल में मौजूद सुविधाएं:
राम कृष्ण हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर महिदपुर शहर का एकमात्र सर्व सुविधायुक्त अस्पताल है। यहां 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही 30 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में आपको आईसीयू, बच्चों के लिए NICU, हड्डी संबंधित ऑपरेशन और महिलाओं की डिलीवरी हेतु अत्यधिक ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी लैब, डिजिटल एक्सरे जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।
यहां हड्डी संबंधित रोगों के लिए ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. नरेश मीणा और महिला संबंधित रोगों के लिए डॉ. किरण सोलंकी मौजूद है। इसके साथ यहां फिजिशियन डॉ. सचिन शर्मा, स्पाइन सर्जन डॉ स्पर्श जायसवाल, यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर शरद पाटीदार भी अपनी सेवाएं देते हैं। हड्डी संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन यहां बेहतर और किफायती दामों में किए जाते हैं। रामकृष्ण हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर का पता है: चिंतामणि गेट के पास, नारायणा रोड महिदपुर।