Tiranga Yatra: आगर में जल-थल-नभ में लहराया तिरंगा, बड़े तालाब में केवट समाज के लोगों ने 10 नाव पर निकाली अनोखी जल तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra: आगर में जल-थल-नभ में लहराया तिरंगा, बड़े तालाब में केवट समाज के लोगों ने 10 नाव पर निकाली अनोखी जल तिरंगा यात्रा

आगर-मालवा, विजय बागड़ी देश-प्रदेश के साथ-साथ आगर जिले में भी इस वक्‍त ‘आजादी के अमृत महोत्‍सव’ का जश्‍न मनाया जा रहा है। घर-घर तिरंगा लहराया जा रहा है, जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को बड़े तालाब में नौकाओं पर भव्‍य तिरंगा यात्रा निकाली गई।

आगर-मालवा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केवट समाज द्वारा अनोखी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यहां केवट समाज के युवाओं ने स्थानीय बड़े तालाब पर एकत्रित होकर जल तिरंगा यात्रा निकाली, करीब 10 नावों में सवार होकर युवा हाथों में तिरंगा थामे बम्बई घाट से तालाब के मध्य में स्थित ऐतिहासिक छतरी के पास पहुंचे, तालाब के मध्य में एक साथ लहरा रहे 10 तिरंगे काफी आकर्षक नजर आ रहे थे, तिरंगा यात्रा के बाद मौजूद सभी लोगों को मिठाई वितरित की गई। इस दौरान कमल बाथम, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल कुंभकार, जयंत बाथम, विजय बाथम, अरुण बाथम मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed