शराब के नशे में पति के बिस्तर में उल्टी कर देने से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचशील नगर में पति से हुई बहस के बाद पत्नी ने घर की बाउंड्रीवाॅल से कूदकर अपने जीवन का अंत कर लिया. कारण जानकर आप भी हैरान होने वाले है. दरअसल, नशे में होने के कारण पति ने बिस्तर पर ही उल्टी कर दी थी. इससे नाराज होकर महिला ने करीब 6 फीट की बाउंड्रीवाॅल से छलांग लगा दी.
बेटी ने जब माँ को घायल देख शोर मचाया तो पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया था. लेकिन, सुबह फिर तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. टीटी नगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचशील नगर निवासी सुनील गुप्ता पेशे से दर्जी हैं. वह यहां भोपाल में अपनी 36 वर्षीय पत्नी किरण गुप्ता और बेटी के साथ रहता है.
थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात सुनील ने नशे में होने के कारण बिस्तर पर ही उल्टी कर दी थी. इस पर किरण और सुनील के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि किरण ने रात करीब डेढ़ बजे बाउंड्रीवाॅल से छलांग लगा दी. बेटी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने घायल किरण को जेपी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी.
सोमवार सुबह करीब 6 बजे किरण की दोबारा तबीयत बिगड़ी तो उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इस बार उन्होंने दम तोड़ दिया. पड़ोसियों ने इसकी सूचना किरण के परिजनों को दी और उनके भोपाल आने का इंतजार किया. सोमवार शाम करीब 6 बजे परिजन टीटी नगर थाने पहुंचे और किरण की मौत की सूचना दी.