मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक और क्षति, जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से हुआ निधन
अलीराजपुर। जोबट विधायक और कांग्रेस की कद्दावर नेता कलावती भूरिया का आज निधन हो गया है. वे पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुई थीं और उनका इलाज इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा था. कलावती भूरिया काफी दिनों से जिदंगी और मौत से संघर्ष कर रही थीं. बीती रात उन्होंने अंतिम सांसें लीं. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने इस खबर की पुष्टि की है.
राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
जनप्रतिनिधि के तौर पर उनकी सादगी, सरलता और कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी, निश्चित ही उनका जाना पूरे जिले सहित प्रदेश के लिए एक बड़ी क्षति है. आदिवासी अंचल को एक बड़े सदमे से कम नहीं है. उनके निधन के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है.
एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजली
कांग्रेस की कद्दावर नेता कलावती भूरिया के निधन के बाद एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर दुख जताया है, कांग्रेस ने लिखा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं जोबट क्षेत्र से विधायक कलावती भूरिया जी के निधन की दुःखद खबर है, कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुखों का यह वज्रपात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है.