आगर जिले के ग्राम खैरिया में मिली प्राचीन गुफा की अब पुरातत्व विभाग करेगा जांच
आगर जिले के खैरिया गाँव में कुंडालिया डैम की पाइप लाइन खुदाई के दौरान एक टेकरी पर प्राचीन गुफा मिलने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद प्रशासन ने इसकी जांच पुरातत्व विभाग से कराने का निर्णय लिया है. कल पुरातत्व विभाग की टीम टेकरी का दौरा करेंगी.
आगर-मालवा। सुसनेर के ग्राम खैरिया के समीप एक टेकरी पर एलएनटी कंपनी द्वारा कुंडालिया बांध की पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान एक प्राचीन गुफा मिलने की खबर सामने आई है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टेकरी का निरीक्षण किया है. सुसनेर तहसीलदार ओशीन विक्टर ने कहा कि निरीक्षण तो किया गया है, लेकिन इसकी जांच शुक्रवार को पुरातत्व विभाग उज्जैन की टीम करेगी, उसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा.
कई ग्रामीणों द्वारा गुफा के अंदर जाने का प्रयास किया गया, जिसके बाद कंपनी ने तारफेसिंग कर अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. तहसीलदार ने कहा कि निरीक्षण में कुछ कह पाना संभव नहीं है. शुक्रवार को पुरात्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी, तब पता चल पाएगा कि इसका पुरातात्विक महत्व है या नहीं.
कुंडालिया बांध के पानी से सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में पाइप लाइन द्वारा खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए खुदाई का काम एलएनटी कंपनी कर रही है. इसी खुदाई के दौरान ग्राम खैरीया से उत्तर दिशा की ओर करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर गांव के बाहर स्थित टेकरी पर खुदाई के दौरान एक गुफा मिली है. ये टेकरी जमीन से लगभग 30 से 40 फीट की उंचाई पर है. जिस पर एक छोटा सा मंदिर भी है. गुफा निकलने की खबर के बाद आसपास के गांव इकलेरा, अंतरालिया, गुजरखेड़ी, कजलास सहित कई अन्य ग्रामीण इलाकों के लोग इस जगह को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.