सज्जन सिंह वर्मा ने राष्ट्रपति को पत्र लिख की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव श्रीलंका की तर्ज पर बैलट पेपर के माध्यम से कराए जाने की मांग राष्ट्रपति से की है.
भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द होने वाले 27 विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपनी मांग फिर दोहराई है और चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराने की मांग की है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर श्रीलंका की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी उपचुनाव शीघ्र कराने का अनुरोध किया है
सज्जन सिंह वर्मा ने अपने पत्र के माध्यम से मांग की है, कि जिस तरह कोरोना से बचाव के लिए बैलट पेपर के माध्यम से श्रीलंका में संसदीय चुनाव संपन्न हो सकते हैं, तो मध्यप्रदेश में उपचुनाव क्यों नहीं हो सकते हैं? अपने पत्र में उन्होंने चुनाव आयोग से श्रीलंका की तर्ज पर बैलट पेपर के माध्यम से ही चुनाव कराए जाने की मांग की है.
पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि जिस तरह श्रीलंका में कोरोना के चलते चुनाव को आगे बढ़ा दिया था, लेकिन लोकतंत्र के हित में लिए कोरोना से बचाव करते हुए चुनावों को बैलेट पेपर के माध्यम से कराया गया है. सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि यूपी चुनाव में हार की आशंका के चलते प्रदेश की भाजपा सरकार उपचुनाव को टालने का भरपूर प्रयास कर रही है. ऐसा करना लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के खिलाफ और लोकतंत्र के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में बड़ी संख्या में लोगों ने संसदीय चुनावों में भाग लिया और वहां लगभग 71 प्रतिशत मतदान हुआ. बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डालने में ईवीएम मशीन को छूने से संक्रमण फैलने का कोई डर नहीं होगा.
सज्जन सिंह वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जब श्रीलंका में कोरोना से बचाव करते हुए संसदीय चुनाव बैलेट पेपर से हो सकते हैं, तो मध्यप्रदेश में क्यों नहीं??
महामहिम राष्ट्रपति जी तथा चुनाव आयोग से निवेदन है कि वह प्रदेश में भी श्रीलंका की तर्ज पर उपचुनाव कराएं।