7 साल पूर्व परिहार गन हाउस में हुई चोरी का हुआ खुलासा.
●अवनीश चौबे ●
👉 1 जून को सौरा निवासी राजेश द्विवेदी के साथ हुई लूटपाट का भी पुलिस ने खुलासा किया
छतरपुर शहर में 7 साल पूर्व परिहार गन हाउस से हुई बंदूको की चोरी का एसपी कुमार सौरभ ने पुलिस कंट्रोल रूम में किया खुलासा, चोरी की 3 बंदूके जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, 17 अगस्त 2013 को हुई थी चोरी, सलीम उर्फ छोटू खान, संकट मोचन पहाड़िया निवासी, राजू नाथ निवासी नटपुरवा ने की थी दुकान से बंदुको की चोरी, एसपी कुमार सौरभ ने बताया बंदूक चोरी के मामले में शमीम और छोटू, राजू नट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .
वहीं नवाब नट अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है उन्होंने बताया कि आरोपियों से एक 315 बोर की राइफल एवम दो 12 बोर की बंदूकें जप्त की गई है
!! खुलासा करने में इनकी रही अहम भूमिका !!
आईजी अनिल शर्मा, डीआईजी विवेक राज सिंह, एसपी कुमार सौरभ के निर्देशन में व एएसपी सौरभ समीर सीएसपी उमेश शुक्ला के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, ओरछा रोड थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, उप निरीक्षक प्रमोद, रोहित, रुपेश, दिवेश सोनकर, दीप सिंह, अशोक तिवारी, चालक अशोक तिवारी की खुलासा करने में अहम भूमिका रही
तो वही दूसरी चोरी का ओरछा रोड थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने किया खुलासा
एसपी कुमार सौरभ के निर्देशन में ओरछा रोड थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने किया लूट के मामले का खुलासा, लूट करने वाले आरोपी गंजा उर्फ काशी, गोलू उर्फ गणेश, भक्ति अहिरवार निवासी सोरा को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार.
थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि 1 जून को फोरलेन पर राजेश द्विवेदी निवासी सौरा के साथ उक्त लोगों द्वारा लूटपाट की गई जिसमें 7500 रुपए व बाइक लूटी गई तीनों आरोपियों को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।