शादी समारोह में चली गोलियां, घोड़ी चालक, फोटोग्राफर व महिलाएं सहित 6 लोगों को लगी गोली, हालत गंभीर
रतलाम। सैलाना के बिचलावास क्षेत्र में पाटीदार समाज के यहां कमलेश पाटीदार की शादी में वर निकासी के दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी जिससे कि एक बड़ा हादसा हो गया. बंदूकधारी ने पहला फायर तो हवा में किया. वहीं दूसरा फायर करते समय बंदूक नीचे झुक गई जिससे फायर जमीन पर हो गया और गोली सीधे घोड़ी चालक, फोटो ग्राफर सहित महिलाएं को लग गई.
हादसे में सभी गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद पाटीदार समाज के लोग पूरे मामले दबाते हुए बिना पुलिस को सूचना दिए घायलों को रतलाम के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया. जिसके बाद सूचना मिलते ही सैलाना पुलिस ने दुल्हे पक्ष के दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि रतलाम कलेक्टर ने कोरोना जैसी भयानक बिमारी को ध्यान में रखते हुए शादी समारोह में वर निकासी निकालने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन व पुलिस को ठेंगा दिखाकर लोग बैखोफ प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर रतलाम शहर में तमंचे का दौर जारी है. चार दिन पहले देव दीपावली की देर रात को तमंचेधारी ने सैलून पर काम करने वाले पति, पत्नी, सहित बेटी की गोलीमार कर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. पिछले 6 माह में 6 से अधिक ऐसे अंधे कत्ल रतलाम शहर में हो चुके है जिसे सुलझाना रतलाम पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.