सेल्फी के चक्कर में 50 फिट गहरे कुएं में गिरी युवती
रतलाम। सेल्फी लेना आज कल आम बात हो गई है लेकिन कभी आपने ऐसा सोचा है कि सेल्फी लेने में किसी की जान भी जा सकती है. आपका जवाब ना ही होगा लेकिन सेल्फी का शौक एक युवती को महंगा पड़ गया. कुएं के पास सेल्फी लेते समय युवती का संतुलन इस कदर बिगड़ गया की वो करीब 50 फीट गहरे कुएं में जा गिरी. युवती की चीख पुकार सुनकर पास से गुजर रहे युवक ने उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. लेकिन कुआ गहरा होने के कारण युवक युवती को बाहर नहीं निकाल पाया. वहीं दोनों कि चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले कि सूचना सुखेडा पुलिस चौकी दी. फिर ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर, दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
दरअसल यह पूरी घटना जावरा के सुखेड़ा गांव कि है. युवती सूजापुर मंदिर में दर्शन के लिए आई थीं. इसी दौरान गांव के बाहर बने सरकारी कुएं के पास युवती फोन से सेल्फी लेने पहुंची थी. इस बीच युवती का पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर कुएं मे गिर गई. गौरतलब है कि सेल्फी का शौक कई लोगों की जाने ले चुका है. इसके बावजूद भी लोग इन हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं है.