शादी समारोह में शरीक नही होने पर 1 महिला के साथ आगर के कसाई मोहल्ला में 4 लोगों ने की मारपीट, कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज

आगर-मालवा। कसाई मोहल्ला में रहने वाली 45 वर्षीय महिला नाज़खान पिता रहमतुल्ला ने कोतवाली थाने पर बताया कि कसाई मोहल्ला के रहने वाले जावेद के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में वह शरीक नही हुई, इसी कारण के चलते नावेद पिता जावेद, सलीका, अरसीन और फिरोज़ ने उसके साथ मारपीट की. घटना 24 नवम्बर की है जिसकी शिकायत आज कोतवाली थाने पर की गई, पुलिस ने उक्त मामले में प्रकरण दर्ज किया है.

SPONSORED

About Author

You may have missed