निपानिया बैजनाथ में निर्माणाधीन वेयर हाउस में काम करते समय 30 वर्षीय मजदूर की गिरने से हुई मौत
आगर-मालवा। समीपस्थ ग्राम निपानिया बैजनाथ में एक निजी वेयर हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां पंखा लगाते समय शिवपुरी जिले का रहने वाला एक 30 वर्षीय मजदूर जितेंद्र रावत नीचे गिर गया, जितेंद्र को साथी मजदूर गंभीर अवस्था मे 108 एम्बुलेन्स की मदद से जिला अस्पताल लेकर आएं जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया..
जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना पहुंचाई, मृतक जितेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस घटना की जानकारी लेकर कार्यवाही में जुट गई है..