मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट से 2 लोगों की हुई मौत, 2 साल की मासूम में भी पाया गया वेरिएंट..राज्य में जारी किया गया अलर्ट

भोपाल। MADHYA PRADESH में कोरोना के नए वेरिएंट से दो लोगों की मौत हो गई है. उज्जैन और अशोकनगर में ये मौत हुई है. BHOPAL में दो साल की मासूम में भी नया वेरिएंट पाया गया है. अब तक 6 मरीज डेल्टा प्लस के शिकार हो चुके हैं. इस घटना के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

UJJAIN में महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी जांच के बाद उसमें कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया. अबतक यहां 5 संक्रमण के मामले सामने आये हैं जिनमें से 3 BHOPAL में और 2 UJJAIN में ACTIVE पाये गये हैं.

हैरान करने वाली बात यह है कि MADHYA PRADESH में जो मामले सामने आये हैं उनमें से चार संक्रमितों ने VACCINE ले रखी है. एक ने नहीं लगायी थी उसका निधन हो गया. नये वेरिएंट का खतरा सभी राज्यों में बढ़ रहा है.

जिन प्रदेशों में संक्रमण के आंकड़े सामने आये हैं उनमें महाराष्ट्र में 21, मध्य प्रदेश में 6, केरल और तमिलनाडु में तीन-तीन, कर्नाटक में 2 और पंजाब, आंध्र प्रदेश और जम्मू में एक-एक केस मिला है. इसमें कई राज्यों के नाम और हैं जहां संक्रमण के मामले मिले हैं लेकिन कई राज्यों ने अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

You may have missed

error: Do not copy content thank you