आगर जिले में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 105 पर पहुँचा

आगर जिले में कोरोना थमने का नाम नही ले रहा है. हर रोज जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है. वही संक्रमण को रोकने की दृष्टि से प्रशासन सुस्त तो जनता बेपरवाह नजर आ रही है..

आगर-मालवा। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. आज एक बार फिर जिले में दो नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें एक बस स्टैंड आगर व एक नलखेड़ा निवासी शामिल हैं. वहीं जिले में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है.

बता दें दोनों कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित कोरोना उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं दोनों मरीजों के निवास स्थान के आसपास के क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया बनाया गया है.

फिलहाल स्वास्थ विभाग ने संक्रमितों के परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने के कारण 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

बात करें मध्यप्रदेश की तो प्रदेश में शनिवार को 859 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 38,157 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 977 हो गया है. 719 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 28,353 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,827 मरीज एक्टिव हैं.

राजधानी भोपाल में 138 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,539 हो गई है. भोपाल में शनिवार को 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में शनिवार को 127 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 211 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 5,339 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1,989 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed