पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर युवक कांग्रेस ने वितरित किये बिस्किट, मास्क और सेनेटाइजर
आगर-मालवा। भारत में संचार क्रांति के जनक, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के आवाह्न व आगर विधायक विपिन वानखेड़े के निर्देश अनुसार युवक कांग्रेस इकाई आगर द्वारा जिला अस्पताल में मास्क, सैनिटाइजर व बिस्किट वितरित किए गए.
इस दौरान युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पीयूष पालीवाल, जिला महासचिव अनमोल वर्मा, कांग्रेस आगर विधानसभा समन्वयक तुषार पांडिया, रविंद्र बरेठा सहित युवक कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे..