युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित किये गए प्रश्नमंच में वाजिद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया इंदौर जिले का मान
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला परिसर के कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा 11 जनवरी 2022 को युवा उत्सव 2021-22 के अंतर्गत अंतर-ज़िला स्तरीय प्रश्नमंच (क्विज़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कई जिलों के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में मौखिक प्रश्नमंच में इंदौर ज़िले का प्रतिनिधित्व गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के छात्र वाजिद उल्ला काज़ी के द्वारा किया जा रहा था।
प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों के मुकाबले में वाजिद उल्ला काज़ी ने सबसे ज्यादा प्रश्नों का जवाब दिया साथ ही इनके जवाब सभी विद्यार्थियों के मुकाबले में अलग रहे जिसके कारण इस प्रतियोगिता में वाजिद उल्ला काशी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वाजिद एलएलबी के प्रथम वर्ष के छात्र हैं, और इसके पहले वे स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के भी छात्र रह चुके हैं। वाजिद ने अपनी जीत का श्रेय लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. इनमुर्रेह्मान और स्कूल ऑफ जर्नलिस्म की विभागाध्यक्ष डॉ . सोनाली नरगुंदे के साथ अपने सभी शिक्षकों को दिया।मौखिक प्रश्नमंच का संचालन डॉ ऋषिना नातू के द्वारा किया गया था।