मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव का मतदान खत्म, 17 या 18 दिसंबर तक आएगा परिणाम
भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए हो रहा मतदान अब समाप्त हो गया है. 10 दिसंबर को शुरू हुआ यह मतदान 3 दिनों तक चला. मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन पद्धति से हुई वोटिंग में 1 लाख 11 हजार से ज्यादा युवा कांग्रेस के सदस्यों ने वोटिंग की है. मतदान के आज आखिरी दिन सर्वर में गड़बड़ी आने के कारण करीब 1 घंटे तक मतदान रुका रहा, लेकिन बाद में जितनी देर मतदान बाधित रहा उतनी देर समय बढ़ा दिया गया. अब सम्भावित माना जा रहा है कि 17 या 18 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लिए एक लाख 11 हजार 308 सदस्यों ने मतदान किया है, जबकि युवा कांग्रेस के सदस्यों की संख्या तीन लाख के ऊपर थी. करीब 35 प्रतिशत सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया है. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने इस आंकड़े को रिकॉर्ड मतदान बताया है. उम्मीद की जा रही थी कि 60 से 70 हजार युवा मतदान में हिस्सा लेंगे, यह आंकड़ा एक लाख पार होने से कांग्रेस संगठन भी उत्साहित नजर आ रहा है.
17-18 दिसंबर में चुनाव परिणाम आने की उम्मीद
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के आज संपन्न हुए मतदान के बाद अब चुनाव परिणाम का इंतजार है. संभावना जताई जा रही है कि 17- 18 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ सकते हैं. भारी मतदान के चलते अप्रत्याशित परिणाम की उम्मीद लगाई जा रही है.