“फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” कैंपेन के अंतर्गत जिले के वालीबाल एवं बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने किया योगाभ्यास
आगर-मालवा। आगर जिले में भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” कैंपेन चल रहा है. जिसमें गत दिवस खेल एवं युवा कल्याण विभाग और उत्कृष्ट विद्यालय आगर के तत्वाधान में जिले के समस्त वॉलीबॉल एवं बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों द्वारा योगा अभ्यास किया गया.
जिससे बच्चों को और सभी प्रशिक्षकों को योगाभ्यास कैसे किया जाता है यह सीखने को मिला, योग का अभ्यास योग गुरु मोहन लाल आर्य के द्वारा करवाया गया. जिला शिक्षा अधिकारी केके अग्रवाल, शासकीय नेहरू महाविद्यालय जिला आगर प्राचार्य रेखा गुप्ता, जिला क्रीड़ा प्रभारी मांगीलाल बिसावत, खेल प्रशिक्षक बलवंत बोड़ाना, अनूप तिवारी, पवन उचाड़िया, महेश पाटीदार एवं समस्त उत्कृष्ट विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा और विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर कारपेंटर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया.