आगर के बसस्टैंड से जेब काटने की शंका में उज्जैन के युवक को पकड़ा, यात्रियों ने की जमकर धुलाई

आगर-मालवा। पिपलिया मंडी निवासी सुभाष कस्मकर ने बताया कि वह इंदौर से मीनाक्षी ट्रेवल्स की बस में सवार होकर अपने परिवार के साथ राजस्थान की और जा रहे थे. तभी वह बस स्टैंड पर सामान लेने के लिए उतरे तो जब वह बस में चढ़ने लगे तो अचानक उन्हें लगा कि किसी ने उनके जेब मे हाथ डाला है, जब उन्होंने चेक किया तो पता चला की 10 हजार रुपये से भरा पर्स गायब हो गया. इसी दौरान उनकी नज़र एक युवक पर पड़ी जो वहाँ से भाग रहा था. बस में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे पकड़ लिया. देखते ही देखते बस के यात्री युवक पर टूट पड़े और उसकीं जमकर धुलाई कर दी, इसके बाद युवक को बस में बैठकर कोतवाली थाने लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. युवक का नाम इमरान पिता कादिर निवासी उज्जैन बताया जा रहा है.

About Author

You may have missed