स्वास्थ्य मंत्री से मिलने पहुँची कांग्रेस नेत्री नूरी खान को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
उज्जैन। कोरोनकाल में समाजसेवा का काम कर रही जिस कांग्रेस नेत्री नूरी खान को सभी उज्जैनवासी पसंद कर रहे हैं उसी को पुलिस परेशान करने में लगी है. दरअसल, आज नूरी खान रेस्ट हाउस पर दोपहर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी से मिलने के लिए पहुंची तो उनके हाथ में फूलों का गुलदस्ता और आवेदन पत्र था, जिसे वह मंत्री जी को भेंट कर कोरोना के इलाज मे हो रही लापरवाही के बारे में अवगत करवाना चाहती थीं. लेकिन यह सब हो पाता उससे पहले ही माधवनगर पुलिस ने नूरी खान को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी का कोई उचित कारण नहीं बताया है.
नूरी खान के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से हाल ही में एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है कि:- नूरी खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर #जेल भेज दिया है, नूरी मप्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को स्वास्थ्य सेवाएं लागू कराने के लिए ज्ञापन देने पहुंची लेकिन अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए धारा 144 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.