अंधविश्वास से लिप्त दो भाइयों ने डायन के शक में कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
दो साल पहले हुई बच्ची के मौत के मामले में दो भाइयों ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. अंधविश्वास में लिप्त आरोपियों ने कहा कि बुजुर्ग महिला डायन थी, और उसी के चलते बच्ची की मौत हुई है…
अलीराजपुर। डायन होने का अंधविश्वास एक 80 साल की वृद्धा के मौत का कारण बन गया. मामला 4 अक्टूबर का अलीराजपुर जिले के चांदपुर थाना अंतर्गत आने वाले बोकडिया का है, जहां चुड़ैल होने के शक में दो लोगों ने बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या कर, शव को रोड किनारे फेंक दिया. हलांकि पुलिस ने 4 दिन बाद गुरुवार को इस अंधे कत्ल का खुलासा होने के बाद, गांव के लक्ष्मी और फत्तु नाम के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है..
ऐसे हुआ खुलासा
घटना वाले दिन वृद्ध महिला गुजरी बाई का बाइक से लक्ष्मी और उसके भाई फत्तू को पीछा करते हुए ग्रामीणों ने देखा था. इस पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी और उसके भाई काे गिरफ्तार किया, और उन्हे गिरफ्तार किया गया, तो उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
अंधविश्वास के चलते की हत्या
आरोपी लक्ष्मी ने पूछताछ में बताया कि उसकी दो साल की लड़की थी, जिसकी मौत हो गई, इस मौत का शक उन्हे बुजुर्ग महिला पर था, इसी शंका के चलते दोनों भाइयों ने मिलकर महिला गुजरी बाई को मार डाला.
4 अक्टूबर को हुई हत्या
थाना चांदपुर क्षेत्र अंतर्गत 4 अक्टूबर को डायल 100 से थाना चांदपुर को सूचना मिली कि ग्राम बोकड़या गुराड़ फलिया में रोड किनारे एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां बुजुर्ग गुजरी बाई के शव को देखा, तो सिर के पीछे, गले और पीठ पर किसी धारदार हथियार की चोट के निशान दिखे. इस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ,