मध्यप्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1 लाख 99 हजार 952, मौत का आंकड़ा पहुँचा 3,209

मध्यप्रदेश में आज गुरूवार को 1,668 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,99,952 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,209 हो गया है. आज 1,199 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,82,544 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,199 मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरूवार को 1,668 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,99,952 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,209 हो गया है. आज 1199 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. बता दें अब तक प्रदेश में 1,82,544 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 14,199 मरीज एक्टिव हैं.

SPONSORED

इंदौर में गुरूवार को 552 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39,966 हो गई है. इंदौर में गुरूवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 746 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में गुरूवार को 317 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 35,324 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3896 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

राजधानी भोपाल में गुरूवार को 332 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 30,664 हो गई है. गुरूवार को एक मरीज की मौत हुई है, राजधानी में गुरूवार तक कुल 511 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरूवार को कुल 229 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 27,556 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,597 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed