शिवधाम कॉलोनी में चोरों ने दो सूने मकानों को बनाया निशाना, हजारों रुपयों की नकदी व आभूषण लेकर हुए फरार

शिवधाम कॉलोनी में चोरों ने दो सूने मकानों को बनाया निशाना, हजारों रुपयों की नकदी व आभूषण लेकर हुए फरार

आगर-मालवा। आगर-उज्जैन रोड स्थित शिवधाम कॉलोनी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने कॉलोनी के आखरी में बने दो मकानों को अपना निशाना बनाया और रात के अंधेरे में घर में घुसकर हजारों रुपये की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए. मकान मालिक की सूचना पर कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और मौका पंचनामा बनाकर मामले को विवेचना में लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवधाम कॉलोनी निवासी फरियादी शंकरसिंह पिता मंगल सिंह राजपूत इनके घर से 60 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी की रकम चोर चुरा कर ले गए हैं तो वहीं दूसरे फरियादी अंतरसिंह पिता मोरसिंह राजपूत के यहां से चोर 20000 रुपये की नकदी लेकर गए हैं. यह दोनों परिवार पारिवारिक आयोजन में ग्राम भ्याना गए हुए थे तभी अज्ञात बदमाशों ने मौके का फायदा उठाकर इन दोनों के घरों पर धावा बोला. कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457 व 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

About Author

You may have missed