नदी के तेज बहाव में बहे मोहन बड़ोदिया के तहसीलदार, पटवारी दोस्त के साथ पार्टी कर लौट रहे थे, पुल पार करते समय हुआ हादसा

नदी के तेज बहाव में बहे मोहन बड़ोदिया के तहसीलदार, पटवारी दोस्त के साथ पार्टी कर लौट रहे थे, पुल पार करते समय हुआ हादसा

शाजापुर। शाजापुर जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर और उनके मित्र नसरुल्लागंज तहसील में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक सीहोर जिले में अपने दोस्त के फार्म हाउस पर पार्टी कर वापस शाजापुर आ रहे थे, तभी सीहोर में शिवान नदी पर बने कर्बला पुल पर अपने चार पहिया वाहन से पुल पार कर रहे थे, पुल पर पानी के तेज बहाव में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सिवन नदी में बह गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और होमगार्ड के जवान सर्चिंग कर रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन भी लगातार सीहोर कलेक्टर से संपर्क में हैं।

About Author

You may have missed