मुंबई में हुए रेप केस ने याद दिलाया निर्भया कांड, दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला सरिया
मुंबई। मायानगरी में दिल दहलाने वाला रेप केस सामने आया है.इस केस ने फिर पूरे देश को दिल्ली की निर्भया कांड की याद दिला दी। मंबई में 30 साल की महिला के साथ रेप हुआ इस घटना से मुंबई व देश के लोग हैरान हैं. दरअसल गुरुवार की रात को मुंबई शहर के साकी नाका इलाके में स्थित खैरानी रोड पर महिला बेहोस अवस्था में पाई गई थी.फिलहाल महिला का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.बताया जा रहा है कि आरोपी ने रेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड भी डाल दी थी।
इस अपराध के आरोप में जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम मोहन चौहान बताया जा रहा है। 45 साल के मोहन चौहान को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों पर दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक महिला को एक शख्स बुरी तरह से पीट रहा है.यह सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। यहां सड़क पर महिला खून से लथपथ पड़ी हुई थीं। इसके बाद महिला को इलाज के लिए मौके पर अस्पताल ले जाया गया.जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला है कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है और उनके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाला गया है.पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे खड़े एक टेम्पो के अंदर 30 साल महिला के साथ यह हैवानियत की गई है।
डॉक्टर के मुताबिक महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (दुष्कर्म की कोशिश)और 376 (दुष्कर्म) के तहत केस दर्ज किया गया है.पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की तफ्तीश भी की जा रही है।
बता दें कि यह घटना साल 2012 में हुई निर्भया कांड की तरह ही है. दिल्ली में चलती बस के भीतर निर्दयता से गैंगरेप किया गया था. उस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था.कई दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद निर्भया ने सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था. अब मुंबई में महिला के साथ दिल हदला देने वाली वारदात हुआ है.