मध्यप्रदेश में दसवीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त, विवाह नही होने पर CM शिवराज ने मांगी माफी
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने जनता के नाम संदेश दिया. इस दौरान CM शिवराज ने कहा कि अक्षय तृतीया के मौके पर कोई भी विवाह नहीं हुआ इसके लिए बच्चों मैं माफी मांगता हूं. जिंदगी जरूरी है इसलिए मैंने विवाह ना कराने की अपील की थी. वहीं मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दसवीं कक्षा की परीक्षाएं निरस्त करने का फैसला लिया है. दसवीं के रिजल्ट के लिए तिमाही और छःमाही परीक्षाओं का आकलन किया जाएगा.
CM शिवरज ने कहा कि जिन बच्चों के परिवार का मुखिया कोरोना के कारण नहीं रहा उस परिवार को 5 हजार रुपए मासिक पेंशन देने का फैसला हमने है. सीएम ने कहा है कि साप्ताहिक संक्रमण की दर 14.8% है. कल संक्रमण की दर 11.8 % रही, धीरे-धीरे पॉजिटिव केस की संख्या कम होती जा रही है. CM ने अस्पतालों में व्यवस्थाएं दवाइयों और ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने भरपूर सहयोग दिया है.
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में ये कहा…
- ब्लॉक स्तर पर भी ठीक से व्यवस्थाएं बनी रहे.
- जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम है कोरोना कर्फ्यू का पालन कराना.
- जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ही कोरोना को नियंत्रण में लाना है.
- 80 से ज्यादा रासुका की कार्रवाई हम कर चुके हैं.
- कालाबाजारी किसी भी कीमत पर ना हो, कालाबाजारी के खिलाफ सख्त रहना है.
- लाखों रुपए अस्पतालों से वापस करवाया है.
- जिन अस्पतालों ने सेवा भाव से काम किया उन्हें प्रणाम.
- सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज किया जा रहा है.
- सरकार से अनुबंधित अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज.
- जिन परिवारों में आयुष्मान कार्ड नहीं है, तुरंत बनवा दिए जाएंगे.
- जितने भी आयुष्मान कार्ड धारी है, उनका इलाज निःशुल्क होगा.
- हमने अस्पतालों को अच्छा पैकेज दिया है.
- निःशुल्क इलाज की देखरेख भी जिला क्राइसिस ग्रुप को करना है.
- ब्लैक फंगस बीमारी का इलाज भी हम निःशुल्क करेंगे
- इस पीड़ा से हमारे बहनों-भाइयों को बचाना है.
- 1 महीने के अंदर 800 डॉक्टर और 800 स्टाफ नर्स की भर्ती करेंगे.
- 5 हजार ऑक्सीजन बिस्तर के साथ-साथ 1 हजार आईसीयू बिस्तर बढ़ाने के निर्देश है.
- कोरोना वॉलिंटियर्स के नाते रजिस्ट्रेशन करवाएं.
- किसानों के लिए ऋण चुकाने की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है.
- ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर के खातों में भी एक 1 हजार डालेंगे.
- युद्ध स्तर पर यह कार्य जारी है.
- 100 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट मध्य प्रदेश में लग रहे हैं.
- अपने पारिवारिक कार्यक्रमों के अवसर पर पेड़ लगाइए.
- अभी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे