साहब छुट्टी दे दो, वरना पत्नी नही छोड़ेगी, जाने पूरा मामला

प्रदेश की राजधानी भोपाल में यातायात पुलिस में पदस्थ आरक्षक ने पत्नी के डर से विभाग को छुट्टी के लिए अनोखा आवेदन पत्र लिखा है, जिसके बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया, पढ़िए क्या है पूरा मामला.

राजधानी भोपाल में यातायात पुलिस के आरक्षक पर पत्नी की धमकी इतनी हावी हो गई, कि आरक्षक दिलीप कुमार अहिरवार ने छुट्टी पाने के लिए अनोखा आवेदन लिख डाला. लेकिन ये बात पुलिस के आला अधिकारियों को इतनी नागवार गुजरी, कि आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया.

पत्नी की धमकी के बाद आरक्षक ने लिखा छुट्टी का आवेदन

दरअसल भोपाल में यातायात पुलिस के आरक्षक दिलीप कुमार अहिरवार के अपने साले की शादी जोकि 11 दिसंबर को होने वाली है, जिसे लेकर पत्नी ने साफ शब्दों में कह दिया, कि अगर शादी में नहीं आए तो समझ लेना परिणाम अच्छा नही होगा.

जिसके बाद आरक्षक ने छुट्टी का आवेदन दिया, और लिख दिया जो उनके साथ हो रहा था, साहब पत्नी ने कहा है, अगर उसके भाई की शादी में नहीं गए, तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे. इसलिए 5 दिनों का विशेष अवकाश देने की कृपा करें.

इस आवेदन के बाद आरक्षक दिलीप कुमार की अनुशासनहीनता मानते हुए लाइन अटेच कर दिया गया है.

About Author

You may have missed