मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में महापौर अध्यक्ष पद के लिए शुरू हुआ आरक्षण, यहां देखें लिस्ट

भोपाल। बुधवार को प्रदेश के 407 नगरीय निकाय में महापौर अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण हो रहा हैं. इनमें 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका, और 294 नगर परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ही आरक्षण किया जाएगा. इसका मतलब साफ है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

  • भोपाल और सतना नगर निगम OBC के लिए आरक्षित ( महापौर पद के लिए )
  • भोपाल और खंडवा इस बार महिला OBC के लिए आरक्षित ..महापौर पद के लिए
  • भोपाल और सतना पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित
  • OBC : भोपाल और खंडवा ,(महिला के लिए आरक्षित ) सतना और रतलाम ( मुक्त)
  • खंडवा OBC महापौर
  • जनरल : सागर ,बूरहानपुर ,देवास और कटनी और ग़्वालियर …सामान्य महिला आरक्षित
  • जनरल : जबलपुर ,इंदौर ,रीवा और सिंगरोली ..( अनाराक्षित)
  • सागर ग्वालियर देवास कटनी बुरहानपुर महिलाओं के लिए आरक्षित
  • 16 नगर निगम महापौर
  • अनुसूचित जाति : मुरेना और उज्जैन (मुरेना महिला वर्ग के लिए आरक्षित )
  • अनुसूचित जनजाति : छिन्दवाडा आरक्षित
  • मुरैना और उज्जैन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
  • मुरैना अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित
  • मुरैना और उज्जैन नगर निगम महापौर का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
  • छिन्दवाडा नगर निगम महापौर पद अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित
  • मुरैना महिला वर्ग के लिए आरक्षित
  • रतलाम OBC महापौर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed