MP में शर्मसार कर देने वाला अंधविश्वासी टोटका: इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने नाबालिग लड़कियों को बिना कपड़ों के गाँव में घुमाया

MP में शर्मसार कर देने वाला अंधविश्वासी टोटका: इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने नाबालिग लड़कियों को बिना कपड़ों के गाँव में घुमाया

दमोह। हम दिन-प्रतिदिन ना जाने कितने अविष्कार करते जा रहे है और उसी की मदद से हम चांद पर भी पहुंच गए हैं लेकिन आज भी हमारे देश के कई हिस्से अंधविश्वास से उबर नहीं पा रहे हैं. अंधविश्वास इस कदर का है कि उसने मनुष्य को शर्मनाक व घिनौने काम तक करने को मजबूर कर दिया है.अंधविश्वास का ऐसा ही एक शर्मसार कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है, जहां बारिश नही होने पर ग्रामीणों ने नाबालिग लड़कियों को बिना कपड़ो के पूरे गांव में घुमाया गया.

घटना जबेरा तहसील के अमदर गांव की है, जहां पर काफी समय से बारिश ना होने के कारण महिलाओं ने एकत्रित होकर करीब आधा दर्जन नाबालिक लड़कियों को पूरी तरह से नग्न कर गांव मे घुमाया. हद तो तब पार हो गई, जब इन बच्चियों के कंधे पर मूसल रखकर उसमे एक मेढक को लटकाया गया और इस शर्मनाक काम में कोई पुरूष नही बस महिलाएं ही शमिल रही. इस दौरान महिलाएं ढोलक लेकर गाना-बजाना भी किया, अब पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है.

टोटके में शामिल महिलाओं का कहना है कि पानी न गिरने के कारण धान की फसल चौपट हो रही है और ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न होकर जल्द बारिश करेंगे. इस पूरे मामले में दमोह पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

About Author

You may have missed