शर्म करो सचिव साहब: मरीजों ने मांगा सेनेटाइजर तो सचिव ने डिब्बी में पेशाब भरकर उपयोग करने की दी सलाह
छत्तीसगढ़ राज्य की लटियारा पंचायत में कोविड मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां 2 से 3 दिन बाद करीब 6 मरीजों के लिए एक 50 एमएल के सैनिटाइजर की छोटी बोतल और 2 साबुन दिए गए. सैनिटाइजर व साबुन खत्म होने पर मरीजों ने फोन पर पंचायत सचिव से दोबारा मांग की तो गुस्से में आकर सचिव भूपेंद्र देवांगन ने पेशाब को डिब्बे में भरकर सैनिटाइजर की तरह उपयोग करने की बात कह दी. इससे गुस्साए लोगाें ने सचिव को खूब खरीखोटी सुनाई तो सचिव ने हाथ जोड़कर माफी मांगी.
सचिव ने ग्रमीणों से बोला- मैंने तो मजाक में कहा. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इधर मामले में नगरी जनपद सीईओ पीआर साहू ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली तो सचिव से संपर्क किया. उन्होंने अपनी पूरी बात बताई. बताया कि कोरोना मरीज खाने-पीने के लिए परेशान कर रहे थे. सचिव के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज कराया जाएगा.