मौत की पाठशाला: ट्रैक्टर चलाना सिख रहा था, बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा, एक कि हुई मौत

सागर। जिले के बहेरिया थाना के बाछलौन गांव में बिना मुंडेर के कुएं में एक ट्रैक्टर गिरने से 12 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक गंभीर घायल को भोपाल रैफर किया गया है. हादसे की खबर लगते ही गांववाले मौके पर पहुंचे और तीनों को निकालकर अस्पताल ले गए, जहां 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है.

छुट्टी पर आया युवक सीख रहा था ट्रैक्टर चलाना

सागर के बहेरिया थाना के बाछलौन गांव में रहने वाले राजू पटेल अपने खेत पर ट्रैक्टर चला रहे थे. उनके साथ 12 साल का बच्चा और वहां काम कर रहे गंगा पटेल ट्रैक्टर पर सवार थे. गंगा पटेल ने राजू पटेल से ट्रैक्टर चलाने की इच्छा जताई, तो राजू ने उन्हें ट्रैक्टर दे दिया. जब गंगा ट्रैक्टर चला रहे थे, तो वह अनियंत्रित होकर बगैर मुंडेर के कुएं में जा गिरा.

SPONSORED

इसी तरह के हादसों का सबब बनते हैं बिना मुंडेर के कुएं

खुले हुए बोरवेल और बिना मुंडेर के कुएं के कारण होने वाले ऐसे हादसे आए दिन चर्चा का विषय बनते हैं और इन हादसों में शासन प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड़ती है. हालांकि, बोरवेल और कुएं को इस तरह छोड़ना लापरवाही और अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण लोग सावधानी नहीं बरतते हैं.

About Author

You may have missed