राजगढ़: हादसे के बाद यात्रियों से भरी बस में लगी आग, दो जिंदा जले

राजगढ़। राजग़ढ-ब्यावरा नेशनल हाइवे क्रमांक 12 जयपुर-जबलपुर मार्ग पर देर शाम को एक बाइक सवार दो लोग बस में जा घुसे. बाइक सवारों के बस के नीचे आने के चलते बस में आग लग गई. दुर्घटना होने और आग लगने के चलते दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है. घटना के चलते बस भी पूरी तरह से जल गई है. हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरिक्षत बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार सोयत-भोपाल सांवरिया बस रविवार देर शाम को सोयत से चलकर भोपाल के लिए जा रही थी. जब बस राजग़ढ से चलकर ब्यावरा की ओर जा रही थी. उसी दौरान देहात थाना ब्यावरा के पीपल आश्रम के पास ब्यावरा से राजग़ढ की ओर जा रहे बाइक सवार अचानक बस में नीचे की ओर जा घुसे. बस में घुसने के साथ ही बाइक में आग लग गई.

https://thetelegram.in/otherwise-my-fate-would-have-been-like-hathras-bjp-leaders-angry-over-tmc-mp-kalyan-banerjees-statement-on-sita-burnt-effigy-of-mp/

बस में आग लगते देख सभी यात्री तुरंत बस से नीचे उतर गए, लेकिन बस के नीचे आए बाइक सवार दो लोग आग के चलते बच नहीं सके. आग की चपेट में आने के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर जा पहुंचे. घटना स्थल पर ब़डी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए. वहीं बाइक सवार दोनों के शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

About Author

You may have missed