आगर में घटना का विरोध: जालौर घटना के विरोध में भीम आर्मी ने संयुक्त जिला कार्यालय में सौपा ज्ञापन

आगर में घटना का विरोध: जालौर घटना के विरोध में भीम आर्मी ने संयुक्त जिला कार्यालय में सौपा ज्ञापन

आगर-मालवा, विजय बागड़ी। राजस्थान के जालौर जिले के सायला थाना क्षेत्र के गांव सुराणा स्थित निजी स्कूल में छात्र की शिक्षक की पिटाई से मौत का मामला गर्माता जा रहा है। दलित वर्ग के बाद अब भीम आर्मी भी विरोध में उतर आई है। बुधवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता संयुक्त जिला कार्यालय के बाहर एकत्र हुए जहां से नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने के लिए कार्यालय के अंदर पहुँचे और कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे और जमकर नारेबाजी की।

बाद में समझाइश के बाद कलेक्टरेट अधीक्षक एसएस भूरिया को इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, पीड़ित के परिजनों को मुआवजे व आश्रितों को सरकारी नौकरी की मांग की।

About Author

You may have missed