सुसनेर रोड़ पर पुलिस का जेल वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, आगर कोर्ट से मुलजिम की पेशी करवा कर जेल की और लौटते समय हुआ हादसा
आगर-मालवा। आगर जिला मुख्यालय पर मुलजिम को कोर्ट में पेशी करवा कर जेल की ओर लौट रहा पुलिस का वाहन अचानक सामने गाय आ जाने से अनियंत्रित होकर सेटेलाइट बस स्टैंड के पास नाले में पलट गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीओपी, आगर कोतवाली थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से पुलिसकर्मी और मुलजिम को बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.
वाहन में चार पुलिसकर्मी और एक मुलजिम सवार था. सभी को मामूली चोट आई है, वहीं मुलजिम को प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया है और घायल पुलिसकर्मियों का आगर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

 
                                         
                                         
                                         
                                