किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर को किया नजरबंद

देश भर में कृषि बिल का विरोध जारी है, जहां हजारों किसान बीते कई दिनों से जमावड़ा लगा कर बैठे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने किसानों को मनाने के लिए भरसक प्रयास भी किए, लेकिन वो पूरी तरह से असफल रहा. जिसके चलते अपनी मांग मनवाने के लिए किसानों ने आज 8 दिसम्बर को भारत बंद का एलान किया है और किसानों के भारत बंद का लगभग सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया है. ऐसे में सरकार को जमकर टक्कर देने वाले और किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर को पुलिस ने उनके घर पर सुबह से ही नजरबंद कर रखा है ताकि वह किसानों के भारत बंद का हिस्सा ना बन सकें.

चंद्रशेखर ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी देते हए कहा कि -भारत दोबारा से इमर्जेंसी के दौर में चला गया है आज हमारे अन्नदाता किसानों को हमारी जरूरत है लेकिन योगी सरकार की पुलिस ने मुझे सुबह से ही नजरबंद कर दिया है.

About Author

You may have missed