PLEASE HELP: आगर की बेटी तनिष्का को आपकी मदद की जरूरत है, आपकी मदद बच्ची के चेहरे पर मुस्कान लौटा सकती है…

आगर के समीपस्थ ग्राम मालीखेड़ी निवासी गोविंद यादव की बेटी तनिष्का का उपचार कैलाश कैंसर एंड रिसर्च सेंटर, गरोज (वडोदरा) में चल रहा है. विभिन्न जांचों के बाद पता चला है कि तनिष्का को अप्लास्टिक एनीमिया (ब्लड कैंसर) बीमारी है.

डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी के इलाज के लिए 15 से 20 लाख तक का खर्च आएगा. खर्च काफी अधिक है, गोविंद अकेले मिलकर इतना खर्च नही उठा सकते. किसी के घर के आंगन की खुशियां व बेटी तनिष्का के चहरे पर मुस्कान बरकरार रखने के लिए गोविंद यादव की आर्थिक रूप से मदद करें ताकि बेटी तनिष्का इस गंभीर बीमारी से जंग जीतकर फिर से हमारे बीच आ सकें. आपका छोटा सा सहयोग किसी के घर की खुशियां लौटा सकता है. इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि तनिष्का की इस समस्या को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाया जा सके और हम सब मिलकर इस जंग को जीतने में आर्थिक रूप से उनकी मदद करें..

सहयोग चाहे छोटा हो या बड़ा उससे फर्क नही पड़ता.. बस आपसे जितनी मदद हो पाएं उतनी मदद कीजिए..


Account Name: Baby Tanishka Yadav

Account Number: 700701717164224

IFSC Code: YESB0CMSNOC

Google Pay: 9575696178


नोट: अगर आपने हमारी वेबसाइट के जरिये मदद की है तो उसका स्क्रीनशॉट हमे 7049469012 इस नंबर पर जरूर भेजे ताकि हमे यह अहसास हो सकें कि हमारी इस सकारात्मक पहल पर लोगों ने विश्वास जताया है.

About Author

You may have missed