शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर 30 जून को कांग्रेस मनाएगी काला दिवस.
30 जून को नवनिर्मित शिवराज सरकार के 30 दिन पूरे हो जाएंगे ऐसे में कांग्रेस पूर्ण रूप से भाजपा को घेरने के लिए तैयार है। 30 जून को कांग्रेस काला दिवस के रुप मे मनाएगी.
भोपाल.
मध्यप्रदेश सरकार के 30 जून को 100 दिन पूरे होने वाले हैं. सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस इसे काला दिवस के रूप में मनाएगी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि बीजेपी ने 100 दिन पहले मध्यप्रदेश में कमलनाथ की मजबूत सरकार को गिरा दिया था, बीजेपी ने 100 दिन पहले लोकतंत्र का अपमान किया था. इसी के विरोध में कांग्रेस 30 जून को काला दिवस मनाएगी और काले झंडे दिखाकर विरोध जताएगी और अगर बारिश होती है तो वो काली छतरी लेकर प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस का ये प्रदर्शन पूरे प्रदेश में होगा, जो ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा. कांग्रेस लगातार कोशिश कर रही है कि किसी भी तरह से सत्ता में वापसी हो और उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ मुद्दा लेकर जनता के बीच जाए कि कमलनाथ की मजबूत सरकार को बीजेपी ने धनबल के दम पर गिराया है.