पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ ने मुख्यमंत्री के नाम आगर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
आगर-मालवा। वर्ष 2005 में पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर न्यू पेंशन स्कीम लागू कर दी गई थी जिसके कारण प्रदेश के कई कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद अपनी आजीविका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी के चलते प्रदेश में कर्मचारियों ने लगातार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने को लेकर हल्ला बोल रखा है।
इसी के चलते आज न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश भारत के तत्वधान में एक ज्ञापन भू-अभिलेख अधीक्षक राजेश सरवटे को सौंपा है। ग्योण5में मांग की गई है कि न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुनः पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए ताकि प्रदेश के कर्मचारी सम्मान पूर्वक अपना जीवन व्यापन कर सके।
न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ के जिलाध्यक्ष डैनी सुर्यवंशी ने बताया कि ओल्ड पेंशन संघ के प्रांत अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तिवारी के आव्हान पर एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में दिया है। जिसमें हमारे द्वारा 2005 के बाद के नियुक्त कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई है।
बता दें ज्ञापन देने से पहले धरने पर बैठे सैकड़ो अध्यापक व पटवारी कर्मचारियों को पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने स्थानीय कम्पनी गार्डन पर आकर धरना प्रदर्शन को सम्बोधित किया एवं कर्मचारी की मांग पुरानी पेंशन का समर्थन किया।
इस अवसर पर गोकुल मालवीय, करण मालवीय, रोहीताक्ष गोयल, सुरेशचंद्र खनदार, बलिराम फुलपगारे, नीलेश कर्नडे, गोपाल मीणा, हेमराज बालोदिया, धर्मेंद्र भूरे, शिवनारायण मालवीय, होकम सिंह केलकर, महेश सोनी, शुभम शर्मा, कमल पठोदिया, रिंकू कुमार जैन, देवकरण राठौर, प्रेमलता मालवीय उपस्थित थे।