MPPEB ने जारी किया ग्रुप 5 का परीक्षा परिणाम, यहां देखें रिजल्ट
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा ग्रुप 5 के 2150 पदों पर आयोजित कराई गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा स्टाफ नर्स, ईसीजी टेक्निशियन, रेडियोग्राफी टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 16 से 27 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित कराई गई थी. उम्मीदवार अपना रिजल्ट एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
●MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://peb.mp.gov.in पर जाए.
●भाषा चयन करें हिंदी या इंग्लिश.
●इसके बाद होम पेज ओपन होगा.
●Result group 5 (pharmacist, lab technician and other equivalent post ) recruitment test 2020 पर क्लिक करें…
●इस स्टेप के बाद एक नया पेज ओपन होगा. यहां अपना एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तारीख एंटर करें.दिए गए आसान से जोड़ को हल करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
●MPPEB group 5 result 2020 को download करें.
●Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivale post) Recruitment Test -2020 – Result के लिए यहां क्लिक करें….http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_20/GROUP_5_LABTECH_RES20/default_Results.htm