मध्यप्रदेश में एक दूल्हे का अनोखा कांग्रेस प्रेम.
इंदौर.
हर विवाह अयोजन में मेहंदी की रस्म होती है और दूल्हा-दुल्हन अनेकों तरह की डिज़ाइन वाली मेहंदी बनवाते है.
कई अपनी मेहंदी में अपने होने वाले साथी का नाम लिखवाते है तो कई भगवान गणेश मेहंदी में बनवाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिससे आप को पता चलेगा की मध्यप्रदेश का उपचुनाव कैसे लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दूल्हे की कांग्रेस के प्रति अलग ही दिवानगी देखने को मिली है. राहुल नेे अपने विवाह आयोजन में मेहंदी की रस्म में कांग्रेस के समर्थन में मेहंदी रचाई और फिर यह लिखवा लिया कि (उपचुनाव 2020) ‘vote for congress’.
बता दे मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर प्रदेश की जनता काफी उत्सुक है क्योकि 24 विधानसभा ही आने वाली सरकार के भविष्य तय करेगी कि शिवराज सरकार राज करेगी या फिर कमलनाथ.