भारी पड़ा मोदी का पुतला फूँकना, NSUI के राष्ट्रीय सचिव सहित 1 दर्जन कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
आगर-मालवा। कल एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय नेहरू महाविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया था, जिसको लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव ने बताया था कि बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार के विरुद्ध “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” कैंपेन पूरे देश में चलाया गया है और इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया था लेकिन अब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को यह पुतला दहन करना काफी महंगा पड़ गया है.
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जिले में सभी कॉलेजों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया और साथ ही एनएसयूआई के जिन कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया था, उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की लेकिन अब ABVP की यह मांग पूरी हो गई है और शासकीय नेहरू महाविद्यालय के भृत्य परसलाल पिता बाबूलाल ने आगर कोतवाली थाने पहुंचकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, जिला उपाध्यक्ष समीर लाला, नगर अध्यक्ष इमरान अली, कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल, विष्णु गुर्जर, रवि चौहान व अन्य 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी परसलाल ने कोतवाली थाने में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव समेत दर्जनभर कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें हमने धारा 143, 149, 447 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है..