कुबेर समान धनवान निकला सहकारी संस्था बीजानगरी का प्रबंधक: 5 ठिकानों पर लोकायुक्त ने मारा छापा, अब तक 1.5 करोड़ की संपत्ति आई सामने

कुबेर समान धनवान निकला सहकारी संस्था बीजानगरी का प्रबंधक: 5 ठिकानों पर लोकायुक्त ने मारा छापा, अब तक 1.5 करोड़ की संपत्ति आई सामने

आगर-मालवा। जिले की एक सहकारी संस्था के प्रबंधक के ठिकानों पर लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को छापे की कार्यवाही की है। जिले की प्राथमिक सहकारी संस्था बिजानगरी के प्रबंधक मोहनलाल विश्वकर्मा के ग्राम गिरोली और आगर स्थित 5 ठिकानों पर सुबह 4 बजे से लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है।

लोकायुक्त पुलिस को प्रबंधक मोहनलाल के पास आय से अधिक सम्पति की शिकायत मिली थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए उज्जैन लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की, अब तक की कार्यवाही में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। फिलहाल लोकायुक्त टीम की कार्यवाही जारी है और इसमे अभी और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

About Author

You may have missed