मध्यप्रदेश बारहवीं बोर्ड की परीक्षा हो सकती है रद्द, स्कूल शिक्षा मंत्री लेंगे आज अहम बैठक

भोपाल। कोरोना के कारण सीबीएसई बोर्ड के बाद अब मध्यप्रदेश सरकर भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर सकती है. इसे लेकर आज स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अहम बैठक बुलाई है.

आज होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में मंत्री परमार परीक्षा को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद ही मंत्री बोर्ड परीक्षा को लेकर फैसला लेंगे. बता दें कि मंगलवार को CBSE ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है. छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की.

बता दें, कि राजधानी भोपाल में 96 CBSE स्कूलों के एक लाख 30 हजार विद्यार्थी 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले थे. सुरक्षा के साथ परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी. इस बीच MP BOARD 10वीं की परीक्षा रद कर दी गई है और 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित करने को लेकर जल्द ही निर्णय होने वाला था, लेकिन CBSE 12वीं की परीक्षा रद होने के बाद अब MP BOARD भी परीक्षा को लेकर विचार करेगा. बुधवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे.

About Author

You may have missed