मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए तीसरी बार जारी किया ब्लू प्रिंट

सौम्या जैन✍️


भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए तीसरी बार ब्लू प्रिंट जारी किया है. मंडल का मानना है कि, इस ब्लू प्रिंट से छात्रों को पढ़ाई करने में आसानी होगी, क्योंकि यह ब्लूप्रिंट पुराने पैटर्न पर ही तैयार किया गया है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल माह में आयोजित की जायेंगी. जिसको लेकर मंडल ने आज तीसरी बार ब्लू प्रिंट पेपर जारी किया है. इससे पहले मंडल के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने ब्लू प्रिंट जारी किया था लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने उसे रद्द कर दिया था, जिसके बाद 3 मार्च को मण्डल ने ब्लू प्रिंट जारी किया था, लेकिन इस पर शिक्षक और जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई थी. मंडल ने आज प्रेस नोट जारी कर नया ब्लू प्रिंट विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि इस ब्लू प्रिंट के माध्यम से छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे, क्योंकि यह ब्लू प्रिंट पुराने पैटर्न पर ही तैयार किया गया है.

About Author

You may have missed