मध्यप्रदेश बोर्ड: 12वीं की परीक्षा रद्द नही, वैकल्पिक हुई है, यहां समझिए…

भोपाल। मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं की वार्षिक परीक्षा को रद्द नहीं किया है बल्कि वैकल्पिक कर दिया है. यही कारण है कि GENERAL PROMOTION की घोषणा नहीं की गई.

वैकल्पिक परीक्षा का अर्थ है कि छात्रों के पास 2 विकल्प होंगे. वह अपनी साल भर की गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन हेतु परमिशन दे सकता है. ऐसी स्थिति में उसे पारंपरिक वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में भाग लेने से छूट मिल जाएगी. दूसरा यह कि अगर विद्यार्थी पारंपरिक वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में भाग लेना चाहता है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा यह सुनिश्चित हो चुका है. परीक्षा की तारीख क्या होगी इसका निर्धारण संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मंत्री समूह करेगा. MP BOARD अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. माना जा रहा है कि मुख्य विषय के पेपर आयोजित किये जाएंगे. इससे उन छात्रों को लाभ होगा जिन्होंने पढ़ाई की है और अपनी रैंक के प्रति आश्वस्त हैं.

You may have missed

error: Do not copy content thank you