विवाद से हुआ प्यार का खात्मा, गर्लफ्रैंड की हत्या कर थाने पहुँचा प्रेमी

इंदौर। नए साल की शुरुआत में ही हत्या जैसे संगीन अपराध सामने आ रहे है. उससे पूरे शहर में हलचल मच गई है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है. इसी कड़ी में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवन बसेरा अपार्टमेंट में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली 25 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद युवक खुद पुलिस के सामने आ गया.

कई दिनों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद युवक अन्नपूर्णा पुलिस थाने पहुंचा, जहां उसने अपना जुल्म कबूल किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.

साल के शुरुआत में ही आई हत्या की घटना 

बता दें कि, जिस तरह से साल के शुरुआत में ही हत्या की वारदात सामने आई, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. इस मामले में विवाद इतना बढ़ गया कि लिव इन रिलेशनशिप में रहे युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. 

पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी युवती

 बता दें कि, युवक ने जिस युवती की गला दबाकर हत्या की, वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. पिछले कई सालों से वह युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी. वहीं रहवासियों का कहना है कि कई युवक युवकी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे.

About Author

You may have missed