आगर की शिवधाम कॉलोनी में किराए से रह रही एक 25 वर्षीय युवती के साथ मकान मालिक ने किया दुष्कर्म, आगर महिला थाना पुलिस ने किया प्रकरण पंजीबद्ध
 
                आगर-मालवा। रविवार को आगर के महिला थाने से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आगर शहर की शिवधाम कॉलोनी में किराए से रह रही एक 25 वर्षीय युवती के साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म किया. महिला घटना की शिकायत लेकर आगर के महिला थाने पहुंची जहां पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.
पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद ही तुरंत आरोपी को राउंडअप कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 
                                         
                                         
                                         
                                