खाकी की दादागिरी! बिजली का बिल देने गए बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ पुलिसकर्मी देवेंद्र मीणा ने की मारपीट

आगर-मालवा। कोतवाली थाने में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मी देवेंद्र मीणा के खिलाफ एक शिकायत आवेदन कोतवाली थाना प्रभारी के नाम सब इंस्पेक्टर कटारा को सौंपा है.

आवेदक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि वह लगभग 5 वर्षों से विद्युत विभाग में आउटसोर्स मीटर रीडर के रूप में कार्य कर रहा है और हर बार की तरह बिजली के बिल वितरित कर रहा था तभी वह तिरुपति विहार कॉलोनी में सुबह जब उपभोक्ता मुकेश श्यामलाल के घर पर बिल वितरित करने गया तो वहां पर किराए से रहने वाले पुलिस विभाग में पदस्थ देवेंद्र मीणा ने उन्हें बेवजह ही चांटा मार दिया और उनके साथ गाली-गलौज की.

आवेदन में बताया गया है कि इस घटना के चश्मदीद गवाह किशोर पिता मंगू दास व फ़िदा पिता इस्माइल खान मंसूरी है. आवेदन में पुलिस आरक्षक देवेंद्र मीणा पर एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग की गई है. आवेदन देने के लिए राधेश्याम विश्वकर्मा के साथ बड़ी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी भी कोतवाली थाने पर पहुंचे और जल्द से जल्द पुलिसकर्मी देवेंद्र मीणा पर कार्यवाही की मांग की.

About Author

You may have missed