गुना के दलित दंपति पिटाई मामले में सिंधिया ने पीड़ित परिवार से की फ़ोन पर चर्चा, कहा आपको पूरा न्याय मिलेगा.
गुना जिले में दलित किसान दंपति के साथ हुई मारपीट का मामला सियासी रंग ले चुका है. कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी महिला की बात करवाई. सिंधिया ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है.
गुना.
जिले में दलित दंपति पिटाई के मामले को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. शिवराज कैबिनेट के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पीड़ित राजकुमार अहिरवार का स्वास्थ देखने अस्पताल पहुंचे.
वहीं मंत्री सिसोदिया ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से किसान की पत्नी की बात करवाई है. महिला से बात करते हुए सिंधिया ने आश्वासन दिया है कि, उन लोगों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें पूरा न्याय मिलेगा.