उज्जैन रोड स्थित नागेश्वर कॉलोनी में 17 वर्षीय युवती ने दो लोगों पर लगाया घर मे घुसकर मारपीट करने और गहने-पैसे ले जाने का आरोप, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

उज्जैन रोड स्थित नागेश्वर कॉलोनी में 17 वर्षीय युवती ने दो लोगों पर लगाया घर मे घुसकर मारपीट करने और गहने-पैसे ले जाने का आरोप, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

आगर-मालवा। कोतवाली पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन रोड़ स्थित नागेश्वर कालोनी में रहने वाली 17 वर्षीय नेहा पिता ओंकारलाल बैरागी ने घायल अवस्था मे अपने अंकल के साथ थाने पर आकर बताया कि वह अपने का दरवाजा लगाने गई थी कि अचानक दो लोगों ने उसकी आंख में मिर्ची डाली और घर मे घुस गए जिसके बाद पैर पर चाकू से वार किया.

घर मे उसकी माँ, छोटा भाई और छोटी बहन भी थी, सभी को धमकाया और एक कमरे में बंदकर घर की तलाशी लेकर नगदी और गहने ले गए. पीड़िता का कहना है कि वो दोनो व्यक्तियों को सामने आने पर पहचान लेगी. आगर कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़िता का जिला अस्पताल में उपचार करवाकर घटना की वास्तविकता की जांच की जा रही है.

About Author

You may have missed